19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर पेड़ गिरा, चैनपुर व रायडीह मार्ग घंटों बाधित

रायडीह प्रखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह प्रखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के कारण रायडीह थाना क्षेत्र के मरियमटोली के समीप एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिरने से मांझाटोली से चैनपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पेड़ के गिरने व सड़क अवरुद्ध होने की सूचना पर रायडीह सीओ श्रीकांतलाल मांझी व रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचे. जीसीबी वाहन से पेड़ को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. पर खबर लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से हटाने में असफल थे. वहीं नवागढ़ भंडारटोली निवासी राजेश खाखा पिता वाल्टर खाखा का घर ध्वस्त हो गया. उन्होंने कहा की मैं गरीब हूं. ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. बारिश की वजह से मेरा घर गिर गया है. प्रखंड प्रशासन मुझे अबुआ आवास मुहैया कराने की कृपा करें. कार्यालय से कर्मी गायब रहे बारिश के कारण प्रखंड व अंचल के कर्मी प्रखंड मुख्यालय से गायब दिखे. दोपहर एक बजे तक प्रखंड मुख्यालय परिसर में सिर्फ अंचल कार्यालय में सीओ श्रीकांत लाल मांझी, सीआइ ख्रिस्तोफर किंडो़, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी दिखे. ब्लाक कार्यालय में आवास कोषांग के प्रखंड समन्वय व दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी दिखे. बाकी सभी कर्मी अपने कार्य क्षेत्र से फरार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें