11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैरवी नहीं चलेगी, पारदर्शी होगा अध्यक्ष का चयन : डॉ रघु शर्मा

पैरवी नहीं चलेगी, पारदर्शी होगा अध्यक्ष का चयन : डॉ रघु शर्मा

गुमला. कांग्रेस का गुमला जिलाध्यक्ष का चयन पारदर्शी तरीके से होगा. इसमें किसी प्रकार की पैरवी नहीं चलेगी. गुमला से आवेदन आने के बाद उसमें से छह लोगों का चयन किया जायेगा. इन छह लोगों की सूची हाई कमान को भेजी जायेगी. इस छह लोगों में से किसी एक का चयन अध्यक्ष के रूप में होगा. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर एवं पूर्व सांसद डॉ रघु शर्मा ने गुमला के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा है कि गुमला में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष ऐसा नेता हो, जो सभी जाति व धर्म को लेकर साथ चले. संगठन की मजबूती उनकी पहली प्राथमिकता हो. उन्होंने कहा कि यह केवल जिलाध्यक्ष बदलने का अभियान नहीं है, बल्कि संगठन के व्यापक पुनर्गठन और उसे सशक्त बनाने की एक ठोस पहल है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेतृत्व राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का सोच है कि जिला कांग्रेस समितियों को और अधिक सक्रिय और मजबूत किया जाये, ताकि पार्टी आम जनमानस के बीच मजबूती से खड़ी हो सके. कहा कि जिलाध्यक्ष का चयन सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधानसभा प्रत्याशियों और अग्रिम संगठनों से राय लेकर किया जायेगा. जिस नाम पर अधिक सहमति बनेगी, उन्हीं छह नामों की सूची आलाकमान को सौंपी जायेगी. इस प्रक्रिया में उम्मीदवार की सक्रियता, पार्टी सिद्धांतों के प्रति समर्पण, घोषित कार्यक्रमों में भागीदारी, जनसमस्याओं पर पहल, सोशल मीडिया पर उपस्थिति और नेतृत्व क्षमता जैसे पैमानों की जांच की जायेगी. साथ ही जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनकी भी पड़ताल होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को एक फॉर्म भर कर देना है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जिले के सामाजिक व जातीय समीकरण के साथ आम जनमानस की भावनाओं का भी ध्यान रखा जायेगा. जिलाध्यक्ष की सूची में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग, महिलाएं और युवाओं को वरीयता दी जायेगी. अंतिम निर्णय एआइसीसी द्वारा लिया जायेगा. लेकिन पीसीसी पर्यवेक्षक अपनी सूची प्रदेश प्रभारी को सौंपेंगे, ताकि दिल्ली में होने वाली बैठक में उनकी राय दर्ज हो सके. प्रेसवार्ता में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महासचिव अजयनाथ शाहदेव, झारखंड आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय लाल पासवान, जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, महासचिव फिरोज आलम, सचिव तरुण गोप और मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel