गुमला. सदर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों में बादल साहू उर्फ बादल चाहा बैरागी बगान, विकास कुमार बैठा लक्ष्मण नगर, सुनील प्रजापति भौरो भंडरा का निवासी शामिल हैं. तीनों के पास से 258 ग्राम ब्राउन शुगर, 14 हजार, 150 रुपये, बैग, शॉल व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर खरीद कर बादल साहू गुमला आ रहा है. इसके बाद नशे के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार महेंद्र करमाली, पुअनि अमर शुक्ला, सअनि सुनील कुमार व पुलिस बल के जवान थे. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. छापेमारी दल चेटर मैदान गुमला पहुंच कर आसपास निरीक्षण करने के दौरान तीन युवकों को आते देखा गया. पुलिस को देख कर तीनों युवक भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे लोग गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर गुमला लाकर बेचते हैं. बादल साहू व विकास कुमार बैठा के विरुद्ध आपराधिक इतिहास रहा है. वे पहले भी जेल जा चुके हैं. थानेदार महेंद्र करमाली ने बताया कि एसपी के दिशा-निर्देश पर लगातार ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार कई सफलताएं मिली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

