10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 24 घंटे में तीन लोगों ने की आत्महत्या

गुमला में 24 घंटे में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मरनेवालों में छात्र, युवक व राजमिस्त्री है

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला में 24 घंटे में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मरनेवालों में छात्र, युवक व राजमिस्त्री है. तीन लोगों की मौत से मृतकों के घर में मातम है. इधर, पुलिस ने अगल-अलग घटनाओं में मरे लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. गुमला शहर में जहां राजमिस्त्री ने जान दी. वहीं घाघरा में हॉस्टल से घर पहुंचे छात्र ने फांसी लगा ली. टोटो में युवक ने कहा कि मैं मरने जा रहा हूं और उसने फांसी लगा ली.

गुमला : राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला शहर के दुंदुरिया निवासी विलियम तिर्की के घर में 35 वर्षीय युवक सहाय मिंज ने साड़ी के सहारे गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 4.30 फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब सुबह घर के सदस्य उठकर देखें, तो सहाय मिंज साड़ी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था. घटना की खबर गुमला थाना को दी गयी. एएसआइ अविनाश टूटी घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. विनय महतो ने पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि सहाय मिंज रायडीह प्रखंड के तुरीडीह निवासी है जो रांची में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. 20 दिन पहले घर आया था. उसके बाद फिर रांची गया हुआ था जो बुधवार दोपहर गुमला आया और रात्रि होने के कारण दुंदुरिया में विलियम तिर्की के यहां रुक गया. बताया गया कि वह काफी परेशान था.

घाघरा : हॉस्टल से घर आकर छात्र ने की आत्महत्या

घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाट डीपाटोली निवासी रमेश उरांव के 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार उरांव ने बुधवार की दोपहर को मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. फांसी लगाकर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि परिजनों ने बताया कि वह गढ़ापाट के आवासीय विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र था. तबीयत खराब होने पर वह घर आया था. जिसके बाद मंगलवार को सदर अस्पताल से इलाज करा कर घर गया था. बुधवार को घर के सभी लोग धान काटने के लिए गये थे. जब लौटा तो देखा कि घर में मफलर के सहारे लटक रहा था.

युवक ने कहा-मैं मरने जा रहा हूं और फांसी लगा ली

गुमला प्रखंड के टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका गांव निवासी सुरेश उरांव 29 वर्षीय पिता बुरुंगा उरांव ने गुरुवार की दोपहर करीब 11.30 बजे घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगा खुदकुशी कर ली. जिसकी सूचना पर टोटो के थाना प्रभारी उदेश्वर पाल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गया. मृतक के परिजन सुरेंद्र उरांव ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. गुरुवार को दोपहर के करीब 11.30 बजे घर में बैठे महिलाओं को कहा अब मैं मरने जा रहा हूं. कहकर रूम में घुसा और दरवाजा लॉक कर दिया. आवाज देने पर कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि तौलिया के सहारे फांसी के फंदा से लटक रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी. वह तीन भाइयों में मंझला था और राजमिस्त्री का काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel