32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के विकास की अनेक संभावनाएं : डॉक्टर सीमा

करमडीपा स्थित महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉक्टर सीमा ने कहा कि महिलाएं अब हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.

गुमला. करमडीपा स्थित महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉक्टर सीमा ने कहा कि महिलाएं अब हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. गुमला जैसे छोटे से जिला में भी स्त्रियों के विकास की अनेक संभावनाएं छिपी है, उन्हें तलाशने की आवश्यकता है. एसआइ निधि गुप्ता अपनी टीम के साथ महाविद्यालय में आकर छात्राओं को जागरूक किया तथा सदर अस्पताल गुमला की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. इसके अलावा सदर अस्पताल के टीबी उन्मूलन केंद्र के हरिशंकर मिश्र ने छात्राओं को टीबी रोग संबंधी जानकारी व सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर निबंध, पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी, नृत्य, संगीत- नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं मौके पर डाक्टर दिलीप प्रसाद, डॉक्टर कंचन कुमारी, प्रोफेसर ईशा बेला, आफरीन मैडम, आलोक कुमार, राजेश मिश्रा, लाजरूस बेक, फेलिसिता तिर्की समेत छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें