दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर में पर्व में चोरी की घटना बढ़ जाती है. अभी कई पर्व त्योहार आने वाले हैं. इसलिए शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार की है. प्लान की पहली कड़ी में गुमला पुलिस ने शहर से सटे करमडीपा हवाई अडडा में डेरा जमाये खानाबदोश लोगों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कराया गया. क्योंकि, आम पब्लिक की शिकायत है. जब जब खानाबदोश शहर में आकर रहते हैं. पर्व त्योहार में शहर में चोरी बढ़ जाती है. इसलिए पुलिस ने लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की और खानाबदोश को हवाई अड्डा से हटा दिया गया है. चोरी के मामले में एक माह पहले कई खानाबदोश जेल भी जा चुके हैं. वहीं डुमरडीह व आसपास के इलाके में हुई चोरी में कुछ खानाबदोश सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो चुके हैं. इसलिए लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम पुलिस प्रशासन के माध्यम से उठाया है. इधर, खानाबदोश को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कराने पहुंची पुलिस ने बताया कि गुमला इलाके में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए यह पहल की गयी है. हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही ऐसे, समूह जो चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. उन्हें उनके इलाके में वापस भेजा जा रहा है. खानाबदोश लोगों ने कहा : कभी यहां तक कभी वहां रहते हैं करमडीपा हवाई अडडा के समीप तंबू लगाकर कुछ दिनों पहले दर्जनों खानाबदोश आकर डेरा जमा लिये. इन खानाबदोश लोगों ने कहा है कि हमलोग अपनी जीविका के लिए कभी यहां तो कभी वहां आकर रहते हैं. कुछ माह पहले अरमई गांव के समीप तालाब के किनारे डेरा जमाये थे. परंतु, वहां से गांव के लोगों ने हटा दिया. इसके बाद वे लोग किसी दूसरे स्थान पर अपना ठिकाना बनाये. परंतु, वहां से पुन: वे लोग हवाई अडडा के समीप तंबू लगाकर रहना ही शुरू किये थे कि हमें यहां से भी दूसरे स्थान जाने के लिए कहा गया. खानाबदोश लोगों ने कहा है कि हम में से कुछ लोग शहर में घूमकर भीख मांगते हैं, तो कुछ औजार भी बनाकर बेचते हैं. कुछ लोग गाड़ी में गाय माता को लेकर घूमते हैं. जिसे पूजा पाठ कर कुछ लोग हमारी मदद करते हैं. एक बार चोरी शुरू होती है, तो नहीं थमती चोरी गुमला शहर का हाल के कुछ वर्षो का इतिहास रहा है. शहरी क्षेत्र में अगर एक बार चोरी शुरू होती है तो यह चोरी नहीं थमती. लगातार कई घरों में चोरी होती है. इसमें चोर हर उस घर को निशाना बनाते हैं तो पर्व त्योहार में अपने घर पर ताला लटका कर दूसरे जिले जाते हैं या फिर पूजा पाठ के लिए घर से निकलते हैं. गुमला में रेकी करने के बाद खाली घरों को अक्सर चोर निशाना बनाते रहे हैं. इसलिए, इसबार के पर्व त्योहार में चोरी की घटनाएं न हो. इसके लिए पुलिस ने पहले से प्लान बनाकर काम करना शुरू कर दिया है. सीसीटीवी दुरुस्त हो, पुलिस की रात्रि गश्ती तेज हो फेडरेशन ऑफ चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि पर्व त्योहार में गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पहले से जो तैयारी की है या कर रही है. यह स्वागत योग्य है. गुमला पुलिस से अनुरोध है. शहर में जितने भी सीसीटीवी कैमरा है. उसे दुरुस्त रखा जाये. साथ ही रात्रि गश्ती पर भी ध्यान दिया जाये. क्योंकि, अब लगातार पर्व का दौर शुरू हो जायेगा. 15 अगस्त के बाद से जन्माष्टमी, गणेश पूजा, इसके बाद दशहरा, दीपावली, छठ जैसे बड़े पर्व हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

