16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़िता ने लगायी गुहार, हुजूर मेरा वापस करा दीजिये

चैनपुर थानेदार ने पहले 40 हजार रुपये घूस लिया, फिर घर की चाबी वापस करने के नाम पर 10 हजार मांगे

गुमला. चैनपुर थानेदार द्वारा जेल भेजने की धमकी देकर एक महिला से 40 हजार रुपये घूस मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद घर की चाबी वापस करने के नाम पर 10 हजार मांग रहा है. इस संबंध में महिला ने गुमला डीसी व एसपी से गुहार लगाते हुए थानेदार द्वारा लिये गये 40 हजार रुपये घूस का पैसा वापस कराने की मांग की है. महिला ने दो दिन पहले इसकी लिखित शिकायत डीसी व एसपी से की है. साथ ही शिकायत की एक कॉपी प्रभात खबर कार्यालय को उपलब्ध कराया है. गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड स्थित मड़ईकोना गांव निवासी विक्टोर टोप्पो की पुत्री पूनम एक्का ने चैनपुर थाना प्रभारी के रिश्वत लेने व गुंडागर्दी के संबंध में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि ग्राम मड़ईकोना में जमीन में पूनम घर बनवा रही थी. घर बन गया है और दरवाजा भी लगा हुआ है. एक दिन चैनपुर के बड़ा बाबू घर आये और दूसरे व्यक्ति की जमीन पर घर बना हुआ है, कह कर 40 हजार रुपये की मांग की. 40 हजार नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी, जिससे पूनम एक्का डर गयी. डर से पूनम द्वारा थानेदार को नकद 40 हजार रुपये दे दिया गया. इसके बाद बड़ा बाबू घर के ताले की चाबी लेकर चला गया. अब घर की चाबी वापस देने के नाम पर अलग से 10 हजार रुपये थानेदार द्वारा मांगा जा रहा है. हालांकि पूनम ने इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से करने की बात कही, तो थानेदार ने पूनम को चाबी वापस कर दिया. परंतु डरा कर लिए हुए 40 हजार रुपये वापस नहीं किया है. पूनम ने एसपी से मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने व बड़ा बाबू से 40 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है.

थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज हो : महेंद्र

आदिवासी नेता महेंद्र उरांव ने कहा है कि पूनम एक्का ने शशिकांत तिर्की से मड़ईकोना गांव में जमीन खरीदी है, जिसमें 12 डिसमिल जमीन पर वह घर बनायी है और घर के दरवाजे पर ताला लगा दी है. कुछ बहुत हल्का काम चल रहा है. इस बीच अचानक चैनपुर के थानेदार पहुंचे. उन्होंने दूसरे व्यक्ति के घर में जमीन बनाने की बात कह कर पूनम एक्का को डराया धमकाया और 40 हजार रुपये घूस ले लिया. यहां तक कि थानेदार ने नया बने घर को तोड़ने की धमकी भी दी है. गुमला प्रशासन से मांग है कि ऐसे थानेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel