माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 30 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित गुमला जिला भ्रमण को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गुमला श्रीमती प्रेरणा दीक्षित व पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक में राष्ट्रपति के दौरे से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, रूटलाइन, कार्यक्रम स्थल की तैयारियां, स्वागत-सत्कार, लॉजिस्टिक प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंपते हुए निर्देश दिया कि राष्ट्रपति का दौरा पूर्णतः त्रुटिरहित, सुरक्षित एवं गरिमामय तरीके से संपन्न हो. उपायुक्त द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन, स्वास्थ्य सुविधा, सीसीटीवी निगरानी, माइक एवं कैमरा व्यवस्था, वीवीआईपी एवं ग्रीन रूम, भोजन व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि रूटलाइन में कहीं भी खुले तार या ट्रांसफॉर्मर से संबंधित कोई समस्या न रहे. भवन प्रमंडल को हेलीपैड, आउटर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार सड़क मरम्मत एवं ट्री कटिंग के भी निर्देश दिया गया. अग्निशमन व्यवस्था को लेकर 28 दिसंबर तक टेंट एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने, सभी सरकारी वाहनों की फिटनेस जांच, सदर अस्पताल एवं रायडीह अस्पताल में एक-एक कक्ष चिन्हित कर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभा स्थल, सड़क एवं जत्रा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां द्वारा आगमन रूट, मंच सुरक्षा, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, मोजो बैरिकेडिंग एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को उच्च सतर्कता के साथ ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, निदेशक डीआरडीए विद्या भूषण, डीसीएलआर गुमला राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव नीरज, अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया जयवंती देवगम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक, जिला योजना पदाधिकारी रमण कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

