31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया को बेवजह फंसाया जा रहा है : ग्रामीण

मुखिया को बेवजह फंसाया जा रहा है : ग्रामीण

गुमला. बसिया प्रखंड की मोरेंग पंचायत के ग्रामीण मुखिया पर लगे आरोप को झूठा बताते हुए उसके समर्थन में उतर आये हैं. गुरुवार को पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण गुमला पहुंच उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मोरेंग पंचायत के मुखिया को बेवजह फंसाने के मामले से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया है कि मोरेंग पंचायत के मुखिया विकास इंदवार के बारे में बिना जाने-समझे लगातार फंसाने का काम किया जा रहा है. अबुआ आवास जो सोनी कुमारी के नाम से मिला है. उस आवास योजना का पैसा वापसी के लिए आवेदन सोनी कुमारी द्वारा दिया गया है और पैसा वापसी का प्रक्रिया बीडीओ करवा रहे हैं. मुखिया द्वारा किसी प्रकार की सरकारी शौचालय का कार्य नहीं कराया गया है. मुखिया निस्वार्थ भाव से काम करते हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में सीमा राम साहू, नवल साहू, रविचंद्र साहू, निलिमा देवी, जसमती देवी, नाज सिंह, मदन कुमार सिंह, अरुणा डुंगडुंग, राजी कुल्लू, संगीता देवी, दीपिका कुमारी, अमन सिंह, जैतून बाड़ा, समीर बाड़ा, जोन बाड़ा, अभय, राम बली साहू, अजीत गोप शामिल हैं.

ठगबंधन सरकार की नाकामी होगी उजागर : शैल

गुमला. बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा नेत्री शैल मिश्रा ने कहा है कि अब सदन के अंदर व बाहर पार्टी का रुख और धारदार होगा. साथ ही उनके कुशल अगुवाई में झारखंड के मौजूदा ठगबंधन सरकार की नाकामी को उजागर किया जायेगा. सरकार द्वारा पेश किये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शैल मिश्रा ने कहा कि बजट को लेकर सरकार के मंत्री खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. जबकि अनियोजित युवा वर्ग व किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें