गुमला. होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सभागार में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल व आपसी सौहार्द से मनाने, होलिका दहन, होली व ईद पर्व में पानी, बिजली, साफ-सफाई समेत विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गयी. नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, रमेश कुमार चीनी, हिमांशु केशरी, दामोदर कसेरा, अंजुमन के सदर मोशाहिद हाशमी, सचिव मोहम्मद मकसूद आलम, खालिद शाह, अकील रहमान, यशवंत सिंह, सरजू प्रसाद साहू, अशोक जायसवाल आदि ने पर्व के दौरान साफ-सफाई, पानी-बिजली की उपलब्धता, नशापान, मकान बनाने के लिए सड़क के किनारे रखे जानेवाले मेटेरियल के कारण आवागमन में परेशानी व दुर्घटना, तेज बाइक राइडिंग, भारी वाहनों का शहर में नो इंट्री जैसे बिंदुओं समेत विधि व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई बिंदुओं को रख निदान करने का अनुरोध किया. विशेषकर पानी की समस्या को रखा. दीपनारायण उरांव व रमेश कुमार चीनी ने बताया कि बीते वर्ष होली के दिन दो बार पानी आपूर्ति करने की बात कही गयी थी. लेकिन होली के दिन पानी सप्लाई नहीं की गयी. अभी फिर से होली पर्व आ रहा है. साथ ही रमजान महीना भी चल रहा है. ऐसा न हो कि इस बार भी धोखा हो जाये. इस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी सदस्यों को समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में डीडीसी दिलेश्वर महतो, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद, गुमला, बसिया व चैनपुर डीएसपी, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ हरीश कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, दीपनारायण उरांव, रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, रंजीत सिंह, खालिद शाह, प्रमोद गुप्ता, दामोदर कसेरा, बबलू वर्मा, हिमांशु केशरी, सरजू प्रसाद साहू, दिनेश अग्रवाल, मोशाहिद हासमी, मकसूद आलम, हरजीत सिंह, राजेश गुप्ता, यशवंत कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे.
गुमला के आपसी सौहार्द के बेमिसाल इतिहास को राज्य स्तर पर हुई है सराहना : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि गुमला में हर पर्व आपसी भाईचारगी के बीच मनाने का इतिहास रहा है. इस बेमिसाल इतिहास को राज्य स्तर पर सराहना की गयी है. प्रयास रहे कि यह परंपरा कायम रहे. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में कई प्रकार के सुझाव आये हैं. इससे पूर्व भी नगर भवन में प्रशासन-पब्लिक की बैठक में पब्लिक की ओर से कई प्रकार के सुझाव आये थे. इसमें से कइयों सुझाव पर काम किया गया है और बाकी के सुझावों पर भी काम किया जा रहा है. उपायुक्त ने त्योहार में विधि व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
जिला प्रशासन संजीदा है, आप भी रहें : एसपी
एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि पुराने रिकॉर्ड को देखते हैं, तो पाते हैं कि होली पर्व में यहां कभी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. प्रयास रहे कि हर साल की तरह इस साल भी होली हो. सभी लोग आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनायें. उन्होंने अपील की कि त्योहार में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गाने नहीं बजायें. होली में ड्राई डे रहेगा. इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी. त्योहार के दौरान यदि कहीं किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा होता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. कहा कि त्योहार को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन संजीदा हैं, आप भी संजीदा रहें.
नशापान व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग
शांति समिति के सदस्यों ने जिले में नशापान व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. बताया कि युवा वर्ग के साथ बच्चे भी नशा का आदि होते जा रहे हैं. नशा करने के लिए चोरी तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बकरी-मुर्गी तक चोरी कर ले रहे हैं. हर मोहल्ले में कहीं-कहीं किसी न किसी के घर पर नशेड़ियों का अड्डा लग रहा है. स्थानीय लोग भयवश कुछ नहीं बोल पाते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नशापान व चोरी पर रोक लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब ठोस कार्य करने की जरूरत है. नशा करने वाले जो सुधर नहीं सकते हैं. वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है.
सड़क किनारे मेटेरियल गिराने वाले पर हो कार्रवाई
बैठक में शहर में घर व भवन बनाने के लिए सड़क किनारे रखे जाने वाले मेटेरियल (ईंट, बालू, चिप्स समेत अन्य) के कारण प्रभावित होने वाली यातायात पर सदस्यों द्वारा बात उठायी गयी. बताया कि शहर में घर व भवन बनाने के लिए संबंधित लोग सड़क किनारे मेटेरियल गिरवा देते हैं, जो बीच सड़क तक आ जाती है. इस कारण आवागमन प्रभावित होता ही है. साथ ही दुर्घटना भी होती रहती है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. उपायुक्त ने नप प्रशासक को आवश्यक निर्देश दिये.
जुआ, नशा व तेज बाइक राइडिंग की भी समस्याएं रखी गयीं
ग्रामीण क्षेत्रों से भी समस्याएं रखी गयीं. अमरई पंचायत की मुखिया ने बताया गया कि उसकी पंचायत में दिन-रात जुआ चलता है. जुआ खेल में पंचायत के लोगों के साथ शहर के लोग शामिल होते हैं. असनी, अंबोवा, पुग्गू व तेलगांव पंचायत की मुखिया द्वारा नशापान व तेज बाइक राइडिंग जैसी समस्याओं को रखा गया. साथ ही गांवों में पुलिस गश्ती कराने की मांग की गयी. इस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि उपरोक्त समस्याओं के निदान की दिशा में कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है