11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद एक्का पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू, तीन अगस्त 2026 को होगी फिल्म की रिलीज

1971 के भारत-पाक युद्ध पर बॉलीवुड मूवी का शूटिंग जारी में गुरुवार को शुरू हुआ.

: फिल्म कह शूटिंग से पहले पूजा पाठ की गयी. शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जगी. 27 गुम 23 में शूटिंग से पहले पूजा करते निदेशक 27 गुम 24 में शूटिंग के दौरान लोग प्रतिनिधि, जारी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बॉलीवुड मूवी का शूटिंग जारी में गुरुवार को शुरू हुआ. इस फिल्म में खासियत यह होगी कि पहली बार आदिवासी बहुल इस प्रखंड में किसी बॉलीवुड मूवी की शूटिंग हो रही है. साथ ही इसमें भारत का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले जारी प्रखंड के लाल परमवीर अलबर्ट एक्का की भूमिका दिखायी जायेगी. अलबर्ट एक्का के रोल में अभिनेता दिवंगत अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी नजर आयेंगे. पत्नी बलमदीना एक्का की भूमिका में महाराष्ट्र की अभिनेत्री साक्षी मोकदन होंगी. वहीं पुत्र भीमसेन्ट एक्का की भूमिका में रोनी झा नजर आयेंगे. यह फिल्म बैंगलोर की मायरा मोशन पिक्चर्स एलएलपी के बैनर तले बन रही है. जिसके डायरेक्टर, प्रोडयूसर व राइटर सुमंत रतुरी तथा प्रोड्यूसर सागर गौड़ा हैं. इस फिल्म में करीब 350 लोग किरदार निभायेंगे. जिसमें 20 से 30 असली सैनिकों को दिखाने के लिए सेना से अनुमति मिल गयी है. फिल्म का उदघाटन शॉट का क्लैप अलबर्ट एक्का के सुपुत्र भिंसेंट एक्का द्वारा दी गयी. इससे पूर्व शूटिंग स्थल पर पूजा की गयी. वहीं शूटिंग परमवीर अलबर्ट एक्का के पैतृक घर, लावा नदी व लावा नदी के राम घाघ पर होगी. फिर टीम वापस लौट जायेगी और बाकी की शूटिंग फिल्म नगरी रामूजी फिल्म सिटी हैदराबाद में पूरी होगी. फिल्म का निर्माण चार माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिल्म दिसंबर 2026 को रिलीज होगी. जिसा पहला शो रांची में लॉन्च किया जायेगा. फिल्म के जरिये शहीद सैनिकों को स्मरण किया जायेगा. इस फिल्म को बनाने का आइडिया सुमंत रतूरी को आया. सुमंत रतूरी ने बताया कि यह फिल्म अलबर्ट एक्का के बलिदान व राष्ट्रसेवा को सिनेमाई श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel