: चौकटंगरा गांव में कुछ माह पहले पुल बना था, ग्रामीणों को हो रही है परेशानी. 10 गुम 14 में अप्रोच पथ ध्वस्त, पुल के भी ध्वस्त होने का डर 10 गुम 15 में पुल निर्माण स्थल पर लगा पुल 10 गुम 16 व 17 में जानकारी देते ग्रामीण प्रतिनिधि, पालकोट पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा गांव घुसने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुल का अप्रोच पथ व गार्डवाल पहली बरसात में ध्वस्त हो गया. चौकटंगरा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ से करौंदाबेड़ा गांव की मुख्य सड़क तालाब के पास विधायक मद से निर्मित पुल व गार्डवाल बना था जो ध्वस्त हो गया. करौंदाबेड़ा गांव की बुजुर्ग महिला टेरेसा मिंज ने बताया कि चार महीने पहले विधायक के मद से हमारे गांव को मुख्य पथ से जोड़ने वाली हमारे तालाब के पास बना पुल का अप्रोच पथ व गार्डवाल ध्वस्त हो गया है. ध्वस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हमारे गांव के अलावा अगल बगल गांव के करीब पांच हजार लोगों को गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. अप्रोच पथ व गार्डवाल के टूटने से प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं. बहुत मुश्किल हो गया है. संत जोसेफ उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रकाश किंडो़ ने कहा कि पहली बारिश में पुल ध्वस्त होना ठेकेदार के घटिया काम को दिखाता है. जैसे तैसे काम कर खानापूर्ति करके चलते बना है. हमारे गांव के ही रास्ते से पड़ोस गांव टेंगरिया के लोग बघिमा बाजार सब्जी आदि बेचने ले जाते हैं. इसके आलावा रोजना विद्यार्थी करौंदाबेड़ा स्कूल जाते हैं. बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

