प्रतिनिधि, गुमला नौ अगस्त को आदिवासी दिवस है. गुमला में विभिन्न संगठन के लोग एक मंच पर आकर केओ कॉलेज गुमला के समीप आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी की है, परंतु, उसी दिन नौ अगस्त को प्रशासन भी आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. इसपर आदिवासी आयोजन समिति गुमला के अध्यक्ष नेल्सन भगत ने कहा है कि हर साल आदिवासी दिवस मनाने के लिए गुमला प्रशासन को पैसा मिलता है. परंतु, उक्त पैसा का बंदरबाट किया जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए. नेल्सन भगत ने तंज कसते हुए कहा है कि आदिवासी हम हैं. हमारे पैसों का उपयोग हम आदिवासियों की सहमति के बगैर प्रशासन कैसे खर्च कर सकता है. यह हमारा पैसा है. इसे ऐसे ही बंदरबाट करने नहीं देंगे. प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगा. यदि प्रशासन की तरफ से अलग से नगर भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का काम करता है, तो इसका जोरदार विरोध होगा. जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासनिक अधिकारियों की होगी. हम सभी आदिवासी एकजुटता के साथ आदिवासी दिवस मना रहे हैं. यदि हमारे समाज को तोड़ने के लिए प्रशासन अलग से विश्व आदिवासी दिवस मनाता है तो किसी भी परिस्थिति में प्रशासन को छोड़ा नहीं जायेगा. रणनीति के तहत आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

