गुमला. गुमला से निबंधन कार्यालय को चंदाली ले जाने का मामला अब गरमाता जा रहा है. जहां अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं प्रशासन झुकने को तैयार नहीं है. गुमला प्रशासन निबंधन कार्यालय को गुमला शहर ले जाने के पक्ष में नहीं है. जबकि अधिवक्ता जनहित व काम की सहजता के लिए निबंधन कार्यालय को चंदाली से गुमला लाने की मांग पर अड़े हुए हैं और एक महीने से जमीन की खरीद बिक्री सहित निबंधन विभाग के कामों को ठप कर दिया है. निबंधन कार्यालय के मुददे को लेकर शनिवार को गुमला बार एसोसिएशन भवन में अध्यक्ष गिधवार अघन उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निबंधन संबंधी कार्यों से दूर रहने के निर्णय को जारी रखा. अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक निबंधन कार्यालय को कचहरी परिसर के समीप शिफ्ट नहीं किया जायेगा. तब तक हमलोगों का निबंधन कार्यायल संबंधी कोई भी कार्य नहीं करेंगे. वहीं इस कार्य से ताइद संघ के लोगों ने समर्थन दिया और कहा कि जब तक हमलोगों की मांग पूरा नहीं हो जाता है. तब तक हम निबंधन संबंधी किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष श्रवण साहू, सचिव ओमप्रकाश बाबूलाल, अमर सिन्हा, सुधीर पांडेय, राजनारायण नाग, बीएन ओहदार, निजाम चौधरी, अरुण कुमार, राणा नकुल सिंह, रविंद्र सिंह, आफताब चौधरी, गायत्री शर्मा, राकेश किरण, अजय जायसवाल, मुकुल पांडेय, सुरेश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

