30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेली समाज का जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम नौ को

पूर्व सीएम रघुवर दास होंगे चीफ गेस्ट

गुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की तरफ से करौंदी रथ मेला टांड़ में नौ मार्च को वार्षिक तेली जतरा, होली मिलन समारोह सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से अतिथियों का आगमन होगा, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, शहरी आवास राज्य मंत्री तोखन साहू, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू का आगमन होगा. वार्षिक तेली जतरा में विभिन्न प्रदेशों व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचों जिलों के जिलाध्यक्ष और उनकी टीम भाग लेंगी. जतरा में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू व केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग भी शामिल होंगे. छोटानागपुरिया तेली समाज के जतरा के संयोजक किशोर साहू ने कहा कि सरकार तेली जाति के हक व अधिकार के प्रति अनदेखा करेगी, तो समाज बड़ा आंदोलन कर सरकार को अपने एकजुटता व ताकत दिखाने का कार्य करेगी. समाज को सरकार द्वारा आज नहीं तो, कल हक और अधिकार देना ही होगा. संरक्षक राधा मोहन साहू ने बताया कि कार्यक्रम में जिला समिति द्वारा गरीब, अनाथ व असहाय बालिकाओं के सहायतार्थ सामूहिक विवाह समेत अन्य विभिन्न प्रकारों का प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया गया है. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज (कोल्ह तेली) बीते 24 वर्षों से अपनी मांगों को झारखंड सरकार के माध्यम से रखने का प्रयास किया है. परंतु सरकार द्वारा तेली जाति (कोल्ह तेली) ही नहीं, बल्कि पूरी पिछड़ी जातियों की उपेक्षा करती आयी है. जतरा के माध्यम से हमारी मांग छोटानागपुरिया कोल्ह तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा में शामिल करने व राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जायेगा. वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक किशोर साहू एवं सह संयोजक दुर्गा साहू तथा मुख्य संरक्षक हीरा साहू, संरक्षक मुनेश्वर कुमार साहू, राधा मोहन साहू, भूपन साहू, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, शिवचरण साहू, गणेश साहू, दीपक साहू, दिनेश्वर प्रसाद, लीलांबर साहू, संत कुमार साहू, हीरालाल साहू, सीताराम साहू, बसंती साहू, प्रमिला देवी, कुंती साहू, अंजना साहू, मुन्नी देवी, देवंती साहू, आरती साहू, सुमित्रा देवी, अनीता साहू, सुनीता साहू, बहुरा ओहदार, कल्याण साहू, जगदीश साहू, रामेश्वर साहू, लालमोहन साहू, कौशल साहू, वीरेंद्र साहू, विक्की साहू, विकास साहू, अजय साहू, शिवजतन साहू, हफिंद्र साहू, शैलेंद्र साहू जतरा को सफल बनाने में लगे हैं.

बाइक रैली निकाली जायेगी:

सामूहिक विवाह सह वार्षिक तेली जतरा में गुमला के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में बाइक रैली के माध्यम से जतरा में शामिल होने के लिए समाज के लोग आयेंगे. जतरा में 50 हजार समाज के लोगों का जुटान होने की संभावना है. समाज द्वारा बीते 20 वर्षों में लगभग 500 से अधिक गरीब, अनाथ व असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें