गुमला/बिशुनपुर. जिले के चार प्रखंड चैनपुर, रायडीह, घाघरा व बिशुनपुर के शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता पतिया उरांव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन प्रखंडों में करम पर्व व शिक्षक दिवस को देखते हुए वेतन विपत्र नहीं बन पाया. इस कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका. यहां के लोगों का मुख्य पर्व करम होता है. यह पर्व लगभग जिले के सभी समुदाय के लोग मिल-जुल कर मनाते हैं. लेकिन इस पर्व के दौरान शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष है. पतिया उरांव ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की लापरवाही से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति सुधारने की जरूरत है, ताकि शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके. इधर शिक्षकों ने समय पर वेतन दिलाने की मांग की है. शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निर्वहन करते हैं. परंतु वेतन की बात आती है, तो पदाधिकारी स्वयं के वेतन को प्राथमिकता देते हैं. यही कारण है कि इस बार समय पर वेतन नहीं मिलने से इन चार प्रखंडों के शिक्षकों में निराशा देखी जा रही है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन से समय पर वेतन दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

