23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा : उपायुक्त

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

गुमला. नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार चंदाली में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से 25 से भी अधिक आवेदकों ने उपायुक्त को अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग की. खरका पंचायत अंतर्गत डुमरवा ईंदटोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव में व्याप्त पेयजल संकट से अवगत कराया. साथ ही गांव में चापानल बनवाने की मांग की. गुमला की मिनी देवी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता करने की गुहार लगायी. बसिया की किरण देवी ने अपने पति की उग्रवादी हिंसा में मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी की मांग रखीं. करमटोली गुमला की फगली उरांव ने अधिक बारिश के कारण उनके कच्चे मकान के ढहने की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, आपदा राहत, सरकारी सहायता, चिकित्सा सहायता व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को भी आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आवेदकों की समस्या को दूर करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम है तथा प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel