भरनो. भरनो प्रखंड के गाढ़ाटोली निवासी गंदूर उरांव (55) का शव शुक्रवार को पुलिस ने मिशन चौक स्थित उसके दामाद के घर से बरामद किया. शव पूरी तरह सड़ चुका था. गंदूर यहां अकेले रह कर छोटा सा होटल चलाता था. बीते एक सप्ताह से बाहर से दरवाजा बंद था. गंदूर पीछे के दरवाजा से घुसा था और अंदर से बंद कर लिया था. वह काफी शराब पीता था. बेटी दामाद बगल के घर में रहते हैं. उन्होंने काफी खोजबीन की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह घर के पास से काफी दुर्गंध आ रही थी, तब दामाद ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो गंदूर बेड के नीचे मरा पड़ा है. शव बुरी तरह सड़ गया है. फिर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों से प्लास्टिक में लपेट कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सर्पदंश से महिला की हुई मौत
गुमला. महुआडांड़ थाना के बराही करकट गांव निवासी फ्लोरा कुजूर (73) की मौत सांप के डंसने से सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में हो गयी. सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा करने की बात कहीं. इस पर परिजनों ने मुआवजा नहीं लेने व पोस्टमार्टम कराने की बात से इंकार करते हुए लिखित आवेदन देकर शव को अपने घर ले गये. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला गुरुवार की रात अपने घर में खाना खाने के बाद बिस्तर पर सोयी थी. गर्मी अधिक होने की वजह वह पुन: उठ कर रात 11 बजे जमीन पर बिस्तर लगा कर सोयी थी. इस दौरान सांप के डंसने की जानकारी अचानक उन्होंने रात 12 बजे दी. इसके बाद आनन-फानन में रात एक बजे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज के बाद चिकित्सकों ने अहले सुबह तीन बजे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. गुमला पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया. लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है