गुमला. सुजल कुमार ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित) में अंडर-14 की 400 मीटर रिले दौड़ में झारखंड टीम के लिए कांस्य पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने जिले की पहचान दिलायी है. यह खिलाड़ी गुमला के आवासीय एथलेटिक्स परीक्षण केंद्र में राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में पदक हासिल किया है. बताया गया कि सुजल कुमार आवासीय एथलेटिक्स परीक्षण केंद्र गुमला के कोच मनोज कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सुजल कुमार की मेहनत, अनुशासन व समर्पण ने झारखंड व गुमला को गौरवान्वित किया है. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष महावीर राम लोहरा ने कहा कि गुमला से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. कहा कि सुजल की सफलता पूरे झारखंड के लिए प्रेरणादायक है. जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रभात रंजन तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज साहू, प्रशिक्षक मनोज कुमार, गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित ग्रामीण कोच रिजवान अली, महिला आवासीय केंद्र की कोच वीणा केरकेट्टा, कृष्णा उरांव, तेंबू उरांव, शंभु कुमार, अनिता बेक, शुभम, रोहित, मनीष एक्का, खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों ने सुजल को शुभकामना व बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

