7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

प्रखंड के हाकाजांग स्थित मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल के तत्वावधान में छह दिनी स्वर्गीय डॉ इज़िकियल लेओस टोप्पो व उदयवीर टोप्पो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

10 गुम 3 में खिलाड़ियों के साथ अतिथि बिशुनपुर. प्रखंड के हाकाजांग स्थित मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल के तत्वावधान में छह दिनी स्वर्गीय डॉ इज़िकियल लेओस टोप्पो व उदयवीर टोप्पो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि इरमा टोप्पो व पंसस रितेश खेरवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इरमा टोप्पो ने आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने व क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से क्षेत्र में एकता व सौहार्द्र को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. पंसस रितेश खेरवार ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. बल्कि मानसिक स्वास्थ्य व अनुशासन भी बढ़ता है. उदघाटन मैच एफसी लापु बनाम एसटी बगहटा लोहरदगा के बीच हुआ. जिसमें एफसी लापु ने दो गोल से जीत हासिल की. रेफरी सुभाष खलखो के नेतृत्व में खेले गये मैच के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रेम एक्का, सचिव संदीप तिर्की, सुनित मिंज, सुभाष खलखो, मसीह एक्का, राजू नगेसिया, सुदामा उरांव, सुधन नगेसिया, पवन उरांव, मुकेश खेरवार, पवन उरांव, संतोष उरांव, छोटेलाल उरांव, सुरेंद्र उरांव, कुलदीप उरांव, अमर उरांव, अनुग्रह उरांव सहित ग्रामीण व दर्शक काफी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel