25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में छह घायल, दो गंभीर

दो बाइक की टक्कर में छह घायल, दो गंभीर

भरनो. एनएच-23 मिशन चौक भरनो के पास दो बाइक पर सवार छह लोग आपस में टकरा कर घायल हो गये. घायलों में डुंबो भगत टोली निवासी गणेश उरांव (25), रोशन बाड़ा (18), राहुल उरांव (8), जूरा गांव निवासी मनीष उरांव (17), अमृत बाड़ा (18) व अनमोल बाड़ा (18) शामिल हैं. घायलों को पुलिस ने सीएचसी भरनो में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार डुंबो भगतटोली निवासी गणेश उरांव, रोशन बाड़ा व राहुल उरांव अपनी बाइक पर भरनो की ओर आने के क्रम में पीछे से तेज गति से आ रही दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसमें सभी लोग गिर कर घायल हो गये. दुर्घटना में गणेश उरांव व मनीष उरांव को अधिक चोट लगी, जबकि अन्य युवकों को हल्की चोट लगी, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

सखुआ पेड़ में लटका मिला युवक का शव

बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना के हाकाजांग गांव स्थित जामुन जंगल से ओरवाई थाना लातेहार निवासी जयप्रकाश सिंह (20) का शव दुपट्टा के सहारे सखुआ के पेड़ में लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक के पिता बहादुर सिंह ने बताया कि बीते डेढ़ माह से प्रकाश हाकाजांग गांव में अपने मंगेतर पूजा कुमारी के घर में साथ में रह रहा था. अक्सर दोनों एक-दूसरे के घर में आना-जाना करते रहते थे. शनिवार को अचानक युवक दोपहर के समय घर से निकला और जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल बिशुनपुर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि जयप्रकाश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे पेट दर्द रहता था. लगातार पेट दर्द की दवा का सेवन किया करता था. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel