पालकोट. थाना क्षेत्र के तापकारा गांव में सास को खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद में जेठानी ने देवरानी किरण देवी (27) की पिटाई कर दी, जिसमें देवरानी घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों में बंटवारा हो चुका है. मां एक माह छोटे बेटे व दूसरे माह बड़े बेटे के घर खाना खाती है. शनिवार की शाम छह बजे सास ने बड़ी बहू के पास छोटी बहू की शिकायत की. वह बासी खाना देती है. इस बात को लेकर बड़ी बहू ने देवरानी की पिटाई कर दी.
बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो घायल
टोटो. गुमला के डेवीडीह के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार डेवीडीह निवासी सन्यासी उरांव ने पैदल चल रहे चुहरू निवासी अनुज महली को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गये. घटना में दोनों को गंभीर चोट लगी. जानकारी के मुताबिक सन्यासी उरांव राजमिस्त्री का काम करता है. डेवीडीह से काम कर अपने घर लौट रहा था. वहीं अनुज महली डेली मार्केट खरका गया था, जहां से पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी डेवीडीह के समीप बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. सन्यासी उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

