सिसई. ललित उरांव स्टेडियम में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सिसई के महुआडीपा निवासी साकेत मिंज को सम्मानित किया गया. साकेत मिंज सऊदी अरब के प्रिंस नाइफ स्पोर्ट सिटी स्टेडियम में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित छठे एशियन अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराते हुए रजत पदक हासिल किया. एथलेटिक्स की शुरुआत सीमित संसाधनों में ललित उरांव स्टेडियम से करने वाले साकेत का रांची साई सेंटर रांची में चयन हुआ था. जहां के वह अभी ट्रेनी हैं. मिडले रिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए साकेत ने 1.52.15 सेकेंड का समय लेकर नया राष्ट्रीय यूथ रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक हासिल कर सिसई का नाम रौशन किया है. मुख्य अतिथि थानेदार संतोष कुमार सिंह, महावीर राम लोहरा, गणेश उरांव, दीपक कुमार अधिकारी, रोहित शर्मा, सत्येंद्र साहू, रतिया उरांव, प्रमोद उरांव, नागेंद्र यादव, तेजनाथ साहू, कार्तिक उरांव, रामा साहू, बबलू उरांव, सीता उरांव, संदीप उरांव, निर्मला उरांव, सीता उरांव, शालिनी देवी, उर्मिला देवी, रानी देवी ने गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
दुष्कर्म पीड़िता को मिले न्याय
सिसई. हिंदू जागरण के परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने दुष्कर्म पीड़िता को थाना से भगा देने व प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के मामले को गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को पुलिस पर विश्वास होता है. इसलिए कोई भी घटना होती है, तो लोग पूरे विश्वास के साथ थाना जाते हैं. परंतु थाना में जब उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तो लोगों का विश्वास पुलिस से उठ जाता है. जिस प्रकार सिसई में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म हुआ. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी गयी. परंतु, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उसे थाना से वापस लौटा दिया. इस प्रकार के मामले में दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस से अनुरोध है कि मामले में पीड़िता की सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

