गुमला. तर्री आनंद नगर निवासी सहदेव साहू के घर में शनिवार की सुबह चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह 10 बजे से सहदेव साहू ड्यूटी के लिए निकले और शाम को जब घर पहुंचे, तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वे अपने घर में प्रवेश कर समान मिलाया, तो देखा कि आलमीरा में रखे 35 हजार रुपये व लगभग सात लाख रुपये का आभूषण गायब हैं. श्री साहू अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीद कर रखे थे. इस संबंध में उन्होंने चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
मंदिर से घंटी व लोटा की चोरी
गुमला. शहर के वन तालाब परिसर स्थित शिव मंदर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर की जाली काट कर घंटी की चोरी कर ली. रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी बृज प्रसाद पाठक मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर के गेट की जाली कटी है. मंदिर में रखे घंटी व चार पीतल के लोटे गायब हैं. उन्होंने कहा कि तालाब में आये दिन नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे यहां आने वाले लोगों को असुविधा होती है. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है