पीएइ कॉलेज में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कॉलेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक नगाड़ा बजा कर किया गया. स्वागत भाषण डॉ पुष्पलता डुंगडुंग ने दिया. इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद आदिवासी वेशभूषा व परंपरा आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (एकल, युगल एवं सामूहिक) का आयोजन हुआ. इसमें प्रतिभागियों ने आदिवासी वेशभूषा व परंपराओं की सुंदर झलक प्रस्तुत की. एकल में प्रथम अमिता कुजूर, द्वितीय मनीषा एक्का व तृतीय जिंदेश बेंग. डबल में प्रथम खुशबू रूपाली व हर्ष कुजूर, द्वितीय सोनिका कुमारी व अभिषेक और तृतीय प्रेमी व मनीषा रहे. ग्रुप में रंजीता ग्रुप प्रथम, नेहा खलखो ग्रुप द्वितीय व जेराल्दीना ग्रुप तृतीय हुए. इसके बाद लोक गीत प्रतियोगिता हुई, जिसमें पारंपरिक गीतों से वातावरण को पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंग दिया. प्रतियोगिता के एकल में मनीषा कुमारी प्रथम, जगत पाल टोप्पो द्वितीय व खुशबू रूपाली टोप्पो तृतीय स्थान प्राप्त किया. सामूहिक लोक गीत में नीति साक्षी ग्रुप प्रथम, संध्या कुमारी ग्रुप द्वितीय व रूपमनी टोप्पो ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर ने आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा व संरक्षण पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर जेवेरियानुस किंडो (डीन) थे. प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का व अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीता गुलाब मिंज ने किया. अतिथियों व प्रतिभागियों ने आदिवासी व्यंजनों के स्टॉल का भ्रमण किया. पारंपरिक झारखंडी स्वाद का आनंद लिया. मौके पर सहायक प्राध्यापक अंजना कुजूर, अमित कुमार, बुंदीप लकड़ा, एल्विन लकड़ा, विक्टोरिया, शोभा, लुधिया स्मिता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

