31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sand Mining Ban: झारखंड में नदियों से बालू उठाव पर पाबंदी, कड़ी कार्रवाई के निर्देश, आदेश जारी

Sand Mining Ban: 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मानसून अवधि में बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए गुमला की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आदेश जारी किया है. प्रतिबंधित अवधि में बालू का अवैध उठाव या परिवहन किया जाता है, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Sand Mining Ban: गुमला-मानसून अवधि में गुमला जिले की नदियों (कैटेगरी वन और कैटेगरी टू) से 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पाबंदी रहेगी. इसके लिए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आदेश जारी किया गया है. मानसून अवधि में यदि बालू घाटों से बालू का उठाव किया जाता है, तो संबंधित लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली से परित आदेश एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मानसून सत्र में झारखंड में नदी से बालू उठाव पर रोक रहेगी. सभी जिलों के उपायुक्तों ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं.

बालू उठाव पर रोक की बतायी गयी है वजह


उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व नदियों के प्राकृतिक प्रवाह को बनाये रखने के उद्देश्य से जिले में मानसून सत्र के दौरान बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित सस्टेनेबल सैंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइन 2016 के तहत तथा भारतीय मौसम विभाग के आलोक में जारी किया गया है. इसके तहत झारखंड राज्य में मानसून सत्र की अवधि 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर प्रतिबंध रहेगा.

आदेश का कड़ाई से अनुपालन का निर्देश


उपायुक्त ने जिले के सभी संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित की जायेगी. यदि प्रतिबंधित अवधि में किसी प्रकार के अवैध बालू उठाव या परिवहन किया जाता है, तो संबंधित पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने जिलेवासियों व बालू घाट संचालकों से अपील की है कि वे इस आदेश का पूर्णतः पालन करें तथा पर्यावरण संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: रेलवे अर्बन बैंक नियुक्ति में गड़बड़झाला, नियम-कानून को ताक पर रखकर ग्रुप डी में कर दिया बहाल, नोटिस जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel