Sarkari Naukri Fraud: बोकारो-साल 2023 में रेलवे अर्बन बैंक में नियमों के विरुद्ध कर्मचारियों को नियुक्त करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसई, एसईसी और ईसीओ रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने सोमवार को सभी को स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब-तलब किया है. 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गयी है. सभी कर्मचारी या तो पूर्व के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रिश्तेदार हैं या उनके घरों में कार्य करनेवाले लोग हैं.
निर्देश और शर्तों की अनदेखी कर हुई नियुक्ति
रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट कलकत्ता और नागपुर के आदेश के विरुद्ध पूर्व के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने निर्देश और शर्तों की अनदेखी कर लोगों की नियुक्ति की. केंद्रीय रजिस्ट्रार सहकारी समिति नयी दिल्ली ने भी पूर्व निदेशक मंडल को पत्र लिखा था. सोसाइटी (अर्बन बैंक) में 2023 में नियमों के विरुद्ध जाकर 17 लोगों को ग्रुप डी पोस्ट पर नियुक्त किया गया. इन सभी को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि क्यों ना आपको सेवा से हटा दिया जाए. नोटिस जारी होते ही सभी में खलबली मच गयी है.
इन्हें भेजा गया है नोटिस
आद्रा के किशन कुमार सहिस, निखिल बाउरी, भुवनेश्वर स्टेशन के गुडला वामसी कुमार, बिलासपुर के शेख नसीर, सुमित लालपुरे, जी नरेश, प्रशांत कुमार यादव, खड़गपुर के अरनब गुप्ता, सौविक घोष, खुर्दा रोड स्टेशन अभिषेक मंगराज, रिशवा पटसहनी, नागपुर के हंस कुमार संतोष मेश्राम, सुशील ओमप्रकाश मसराम, रायपुर के जय कुमार डोंगरे, रांची स्टेशन के स्वरूप कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार सिंह, संबलपुर स्टेशन के मदन मोहन दुर्गा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड के समसेरा चर्च में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, धर्म पुरोहितों को लाठी-डंडे से पीटा, 8 लाख की लूट