गुमला. गुमला बार एसोसिएशन भवन में प्रभारी अध्यक्ष श्रवण साहू की अध्यक्षता में हुई आमसभा में अधिवक्ताओं ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. यह निर्णय झारखंड बार काउंसिल द्वारा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने के बाद लिया गया है. अब अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस, डीसी कोर्ट, एसी, एसडीओ, एलआरडीसी और सीओ के न्यायालयों में किये जा रहे कार्य बहिष्कार को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इससे जमीन की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया में फिर से तेजी आयेगी. सभा में निर्णय लिया गया कि चुनाव के बाद नयी समिति के गठन के बाद ही आंदोलन को लेकर आगे का निर्णय लिया जायेगा. चुनाव प्रक्रिया के लिए हीरा ओहदार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी व तापस कुमार लाल को सहायक चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. सभा की शुरुआत में पूर्व अध्यक्ष गिधवार अघन उरांव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर ओमप्रकाश बाबूलाल, सुधीर पांडेय, राजेंद्र नाग, मोशाहिद आजमी, राकेश रंजन, निजाम चौधरी, आफताब चौधरी, मोहम्मद ताहा, अमिताभ पंकज, अरुण कुमार, प्रकाश गोप, डीएन ओहदार, मदन साहू, रवींद्र सिंह, हीरा ओहदार समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.
एडमिट कार्ड का वितरण 15 से
बसिया. इंटर महाविद्यालय बसिया में 15 मई से 11वीं क्लास की परीक्षा का एडमिट कार्ड महाविद्यालय के परीक्षा विभाग से मिलेगा. यह जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण गोराई ने कहा कि 11वीं की परीक्षा 20 मई से है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है