32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है : जिलाध्यक्ष

जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने शुक्रवार को बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को 26 मई को राजभवन घेराव, जनगणना कॉलम में सरना कोड की मांग, जिला व विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ यात्रा व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्षता के आगमन के बारे में जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 27 मई को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी मांडर में आ रहे हैं. इससे पूर्व 26 मई को जनगणना कॉलम में सरना कोड की मांग को लेकर राजभवन का घेराव कार्यक्रम आयोजित है. दोनों कार्यक्रमों में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को सहभागिता निभानी है. उन्होंने कहा कि यह वर्ष कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन का वर्ष है, जिसमें प्रखंड, मंडल, पंचायत, वार्ड एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटी का गठन करना है. साथ ही प्रखंड व मंडल स्तर पर अग्रणी मोर्चा संगठन भी गठिन करना है. संविधान बचाओ रैली के संबंध में कहा कि इसके तहत जिला व विधानसभा स्तरीय से लेकर घर-घर संविधान बचाओ अभियान किया जाना है. बैठक में महेश अगुस्टीन, रमेश जायसवाल, कृष्णा लोहरा, तरुण गोप, विजय बिरहोर, राजीव उरांव, भदेश्वर उरांव, सरोजनी किरण भगत, सोमारी, शहजाद खान, सौरभ भगत, अमर उरांव, वसीम अंसारी, इलाही खां, सुमंत ठाकुर, बुधवा उरांव, विजय राम, दिलवहार, विनोद राम, सचिन साहू, कलीम खान, बसंत भगत, किनू लोहरा, गंदूर महली, चरवा उरांव, सोमरा उरांव, महाजन उरांव, बसंत तुरी, सुरेंद्र उरांव, रमेश भगत, ऊषा केरकेट्टा, सीताराम मुंडा, शिव उरांव, रविंद्र लोहरा, चंदर लोहरा, बुधराम भगत, बिशुन उरांव, विजय नायक, जीवन कुमार, रमेश उरांव, अमित कुजुर, ईश्वर भगत, सुरेंद्र भगत, फुलेश्वर बिरजिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel