19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायीं, बीडीओ समेत 5 घायल

Road Accident in Jharkhand: झारखंड में गुरुवार को हादसा हो गया. मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. दुर्घटना में बीडीओ समेत 5 लोग घायल हुए हैं.

Road Accident in Jharkhand: झारखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत 5 लोग घायल हो गये हैं. दुर्घटना गुमला के बसिया प्रखंड में हुई. झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रहीं थीं. जोलो जाने के दौरान मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इस दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत समेत कुल 5 लोग घायल हो गये. बीडीओ और अन्य कर्मियों को हल्की चोटें आयीं हैं. बसिया की बीडीओ की टाटा सुमो कार में चल रहीं थीं. उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार चल रही थी. स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गयी है.

  • कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की जा रहीं थीं गुमला के जोलो गांव
  • मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरायी
  • बसिया की बीडीओ सहित 5 लोग दुर्घटना में हुए घायल

जोलो गांव की ओर से जा रहा था काफिल, दुकई गांव में हुई दुर्घटना

मंत्री का काफिला जोलो गांव की ओर जा रहा था. काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार थी. इसी दौरान तुकई गांव स्थित स्कूल के समीप आगे जा रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. स्विफ्ट डिजायर के चालक को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही बसिया बीडीओ की कार ने सामने वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षत्तिग्रस्त हो गये.

ये 5 लोग हुए हैं घायल

इस दुर्घटना में बीडीओ सुप्रिया भगत, बीडीओ के वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा को चोटें आयीं हैं. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वाहनों का काफिला रुक गया. सभी लोग गाड़ी में सवार लोगों का हाल-चाल लेने लगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रत्यक्षदर्शी बोले – ईश्वर ने बचा लिया

प्रत्याक्षदर्शियों ने कहा है कि 3 गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई है. ईश्वर की कृपा से गाड़ियों में सवार लोगों को सिर्फ चोटें आयीं हैं. काफिले में शामिल सभी गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी. यही वजह है कि ब्रेक लगाने के बावजूद कारों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी. हालांकि, मंत्री की गाड़ी आगे थी, इसलिए उनकी कार को कोई नुकसान नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें

राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

Exclusive: धनबाद के मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर स्कैम, 50 माह से कागज पर चल रहा 10 बेड का सेंटर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel