22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब जलमीनारों की मरम्मत शीघ्र करायें : डीसी

जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक

गुमला. जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, आवास योजना, मनरेगा, पशुपालन, राजस्व समेत 15 से अधिक विभागों की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गयी. जल जीवन मिशन की समीक्षा में उपायुक्त ने खराब जलमीनारों की मरम्मत शीघ्र कराने तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के गांवों में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के गांव में प्राथमिक सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करायी जाये. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने चिकित्सकों द्वारा नियमित जांच सुनिश्चित करने तथा अस्पतालों की सेवा स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही मई माह के अंत तक जिले के शत-प्रतिशत नागरिकों का सिकल सेल जांच कार्य पूरा करने, नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच शिविर आयोजित कर जांच सुनिश्चित करने तथा सभी बीडीओ को किसी एक गांव का चयन कर औचक निरीक्षण करते हुए जांच कार्य की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की प्रगति सुनिश्चित कराने पर भी बल दिया. साथ ही पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि दर्ज कराने व वजन मापन को नियमित रूप से मॉनिटर करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी पात्र विद्यार्थी योजना से वंचित नहीं रहें. उपायुक्त ने छात्रवृत्ति के आवेदनों की समय पर पुष्टि करने व कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालय भवनों की मरम्मत व लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर बल दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में उपायुक्त ने आवास के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा में उपायुक्त ने मंईयां सम्मान योजना के वेरिफिकेशन का औचक निरीक्षण कर उसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, पीडी आइटीडीए रीना हांसदा, अपर समाहर्ता गुमला, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel