डुमरी(गुमला). डुमरी प्रखंड की 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बच्ची के पिता ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
सड़क हादसे में तीन युवक घायल
घाघरा. गम्हरिया स्थित जय माता दी होटल के समीप अज्ञात मालवाहक पिकअप की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गम्हरिया गांव के प्रेम पासवान, श्याम पासवान व विकास मुंडा शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घाघरा से अपने घर गम्हरिया जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है