बिशुनपुर. विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में बिशुनपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक अनोखी पहल की. सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में अनाज से एक खूबसूरत रंगोली बना कर स्तनपान के महत्व को दर्शाया. रंगोली में एक मां अपने शिशु को स्तनपान करा रही है, जो मातृत्व व पोषण का प्रतीक है. रंगोली को दालों, चावल, मड़ुवा और प्राकृतिक सामग्रियों से सजाया गया, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे थे. साथ ही रंगोली में पौष्टिकता और प्रकृति से जुड़े संदेश को भी प्रदर्शित किया गया. महिला पर्यवेक्षिका शकुंतला महतो ने कहा कि यह रंगोली मातृत्व की शक्ति और पोषण की आवश्यकता को दर्शाती है. उद्देश्य है कि हर मां स्तनपान का समर्थन करें और हर बच्चे को मां का दूध मिले. बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है. नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा सार्वजनिक रूप से गाना और नुक्कड़ के माध्यम से जागरूक किया गया.
विहिप दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बांधी राखी
भरनो. भरनो के विहिप दुर्गा वाहिनी की बहनों ने रक्षा बंधन पर्व को लेकर भरनो थाना पहुंच कर थानेदार कंचन प्रजापति समेत अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही उनके जीवन के लिए मंगल कामना की. थानेदार कंचन प्रजापति ने सभी बहनों को राधा-कृष्ण की तस्वीर उपहार में भेंट किया. मौके पर दुर्गा वाहिनी की संयोजिका सुनीता केसरी, सुमेश्वरी कुमारी, ज्योति कुमारी, जयश्री कुमारी, विहिप, बजरंग दल अध्यक्ष सुदामा केशरी, आशीष केसरी, बिट्टू गुप्ता, गुलशन केसरी, अनुज मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

