18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश का कहर, तीन घर ध्वस्त, कई घरों में घुसा पानी

भरनो प्रखंड में हो रही लगातार बारिश से कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

10 गुम 22, 23 व 24 में बारिश से ध्वस्त घर प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड में हो रही लगातार बारिश से कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. इस बारिश से दक्षिणी भरनो पंचायत अंतर्गत बड़ाइक टोली गांव निवासी सीता देवी का मिट्टी का मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि इसी गांव के रमेश बड़ाइक मिट्टी का मकान और जतरा बगीचा टोली निवासी महादेव उरांव समेत कई ग्रामीणों के कच्चे मकान बारिश के ढह जाने से उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस आफत की बारिश ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. हालांकि पीड़ित परिवार के घर जाकर दक्षिणी भरनो पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने स्थिति का जायजा लिया और मदद का भरोसा दिलाया. लगातार बारिश के कारण प्रखंड में बहने वाली पारस नदी, कुआं, तालाब, डोभा, चुआं, दाड़ी पानी से भर गया है. क्योंकि अधिकांश कुआं में पानी स्तर बढ़ गया है. प्रखंड के किसानों को भी खेतीबाड़ी में भारी नुकसान हुआ है. सब्जी की फसल बर्बाद हो चुका है. सिर्फ धान रोपनी करने वाले किसान समय पर अपनी अपनी धान रोपनी का कार्य पूरा कर लिये हैं. इधर प्रभावित सभी ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. करते हुए मदद की गुहार लगायी है. दूसरे तरफ अमलिया पंचायत के बझियाटोली गांव निवासी राजेश मुंडा का मिल दुकान जो कि खपरैल मिट्टी का था. भरभरा के धारासायी हो गया है. जिससे राजेश मुंडा को काफी नुकसान हो गया और आटा चक्की का मशीन क्षतिग्रस्त हो गया. उसने भी अंचल प्रसासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel