10 गुम 8 में एसडीपीओ को रक्षासूत्र बांधती बहनें गुमला. पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर सेवाकेंद्र की बहनों ने अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाइक, सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी, डीडीसी दिलेश्वर महतो, सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व सीआरपीएफ कैंप में तैनात वीर जवानों को प्रेम, शांति व सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप रक्षा सूत्र बांधा. सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी शांति दीदी बहन ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, भाजपा नेत्री शकुंतला देवी समेत संस्थान के सदस्यों को रक्षासूत्र बांधते हुए बताया कि यह केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक नहीं है. बल्कि आत्मिक सुरक्षा, नैतिक मूल्यों के पालन व समाज में सद्भावना बनाये रखने का पवित्र संकल्प है. उन्होंने कहा कि इस बंधन के माध्यम से हम ईश्वर की शक्ति को अपने जीवन में धारण करने व नकारात्मकताओं से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. एसी ने बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाइचारा व एकता को मजबूत करते हैं. सार्जेंट मेजर ने इसे सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने वाला बताया. सिविल सर्जन ने इसे स्वास्थ्य, सेवा व सुरक्षा का प्रतीक मानते हुए इसकी सराहना की. सीआरपीएफ के जवानों ने बहनों द्वारा बांधे गए रक्षा सूत्र को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया. और देश की सुरक्षा व सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया. कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी, स्थानीय भाई-बहनें, गणमान्य नागरिक व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

