26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

प्रशिक्षण में अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से मांगा गया था स्पष्टीकरण

गुमला. लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित विधानसभावार व पार्टीवार प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनमें एसडीआइओ गुमला रकीब अंसारी, बीडीओ पेशरार सुखलाल खेरवार, एसडीइओ कार्यालय गुमला के बुद्धदेव पहान, बीइइओ कार्यालय डुमरी के हिरन असुर, सीओ कार्यालय डुमरी के अनूप बघेरा, आइटीडए कार्यालय गुमला के बिरसाई असुर, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के इशहाक खेस, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के भैयाराम लोहरा, आइटीडीए कार्यालय गुमला के जीवन ठिठियो, बीइइओ कार्यालय गुमला के विजय सोरेंग, बीइइओ कार्यालय बिशुनपुर के राजधानी उरांव, बीइइओ कार्यालय डुमरी के धरमू कुजूर, नप कार्यालय गुमला के बलदेव चीक बड़ाइक, बीइइओ कार्यालय गुमला के युगेश्वर सिंह, आइटीडीए कार्यालय गुमला के सुभाष भगत, बीइइओ कार्यालय डुमरी के फुलजेंस तिर्की, डीइओ कार्यालय गुमला की राधा रानी, बीइइओ कार्यालय बिशुनपुर की लीला कुमारी, बीइइओ कार्यालय सिसई के मंगल उरांव, सीओ कार्यालय सिसई के अजय कुमार, बीडीओ कार्यालय गुमला के सोबरन साहू, एसडीइओ कार्यालय गुमला के महावीर उरांव, सीओ कार्यालय सिसई के गोविंद उरांव, बीडीओ कार्यालय भरनो के बुद्धू उरांव, बीइइओ कार्यालय कामडारा के ननकू सुरीन, बीइइओ कार्यालय बिशुनपुर के शिवधनी भगत, बीइइओ कार्यालय घाघरा के रघुनाथ भगत, बीइइओ कार्यालय बिशुनपुर के रामकेश्वर खेरवार, बीइइओ कार्यालय बिशुनपुर के रामू असुर, बीइइओ कार्यालय सिसई के जागेश्वर उरांव, एसडीओ कार्यालय गुमला के अर्पित सुरीन, आइटीडीए कार्यालय गुमला सत्येंद्र असुर, बीओआइ कार्यालय रायडीह के फिलिप मिंज, सीओ कार्यालय पालकोट के रामकृष्ण साहू, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के सुनील संजय बाड़ा, बीइइओ कार्यालय पालकोट के गदाधर सिंह, सीएचसी कार्यालय भरनो के जयकिशोर भगत, बीइइओ कार्यालय गुमला के बुधराम उरांव, बीएन जलन कॉलेज के कमल किशोर महतो, डीइओ कार्यालय गुमला के राजकुमार पुरन, बीइइओ कार्यालय गुमला के बहुरन गोप, आइटीडीए कार्यालय गुमला के प्रभाकर असुर, डीआरडीए कार्यालय गुमला) के डॉक्टर मोहम्मद शाहिद, डीइओ कार्यालय गुमला के सुनील भगत, बीइइओ कार्यालय डुमरी के अजीत कुमार कुजूर, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के लक्ष्मण उरांव, बीडीओ कार्यालय पालकोट के कार्लूस लकड़ा, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के रामलाल उरांव, भूमि संरक्षण कार्यालय गुमला के मरियानुस असुर, बीइइओ कार्यालय चैनपुर के राजेंद्र सिंह, एसबीआइ कार्यालय गुमला के जोरोम मरियानुस खलखो, सीएचसी कार्यालय रायडीह के आले हसन, सुनीता उरांव व फुलजेंसिया बिलुंग शामिल हैं. ज्ञात हो कि महिला कॉलेज पुग्गू में बीते एक मई से सात मई तक मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए विधानसभावार व पार्टीवार प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई मतदान पदाधिकारी व कर्मी शामिल नहीं हुए थे, इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसमें 54 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें