गुमला. झारखंड बिजली निगम विद्युत विभाग गुमला ने शनिवार को जशपुर रोड स्थित कार्यालय में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाया. कैंप में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने उपस्थित होकर आमजनों को सहयोग किया. कैंप में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की तरफ से जिनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं था, उसे अपडेट किया गया. जिनका पुराना सिक्योरिटी का मामला लंबित था, उनका निष्पादन किया गया और स्मार्ट मीटर में जो गड़बड़ी आ रही थी. उनका आवेदन लेकर विभाग की तरफ से आश्वासन दिया गया कि इस पर तुरंत सुधार त जायेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह, एसडीओ हरी उरांव और बिजली विभाग के कर्मचारी एजाजुल हक, अभय कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, कार्यकारिणी के मुन्नीलाल साहू, दिनेश प्रसाद, शंकर गुप्ता, पंकज सोनी, संदीप प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद, दिनेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी इम्तेयाज मिनी उपस्थित थे.
निराला हॉस्पिटल में शिविर आज
गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला आई हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में नौ नवंबर को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर समीर कुमार, नेत्र सर्जन डॉक्टर इंद्रजीत कुमार व रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी द्वारा मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा. शिविर में रेटिना, आंसू की थैली, ट्रेजियम, क्लोजियम आदि का ऑपरेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

