भरनो. प्रखंड कार्यालय सभागार भरनो में शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में अंचल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीणों ने अपनी जमीन संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या को रख निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी आवेदक ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का निदान किया. साथ ही कई मामलों में एसडीओ को धारा 163 लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जमीन का ऑनलाइन रसीद काटने के लिए आवेदन करने वाले 14 रैयतों को शुद्धि पत्र प्रदान किया. साथ ही वर्ग आठ की 10 छात्राओं को सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ते हुए प्रमाण पत्र दिया गया. उपायुक्त ने छात्राओं से उनके शिक्षण संबंधित विषय पर बात की और मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा वृद्धा पेंशन के लाभुकों के बीच पीपीओ, दो दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल, दो लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म व दो शिशुओं को खीर खिला कर उनका अन्नप्रासन्न कराया गया. उपायुक्त ने गर्भवती व धात्री माताओं को भोजन में पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया. वहीं अधिकारियों को नागरिकों की ओर से आने वाली सभी तरह की समस्याओं का समाधान समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ राजीव नीरज, एलआरडीसी राजीव कुमार, सीओ अविनाश कुजूर, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

