14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन की बात में प्रधानमंत्री ने गुमला की आदिवासी महिलाओं की सराहना की

गुमला जिले का घोर उग्रवाद प्रभावित बिशुनपुर प्रखंड एक बार फिर चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में यहां की आदिवासी महिलाओं की सराहना की.

बिशुनपुर(गुमला) : गुमला जिले का घोर उग्रवाद प्रभावित बिशुनपुर प्रखंड एक बार फिर चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में यहां की आदिवासी महिलाओं की सराहना की. कहा : अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. इसका उदाहरण बिशुनपुर प्रखंड की आदिवासी महिलाएं हैं, जो लेमन ग्रास की खेती कर न केवल खुद को मजबूत कर रहीं हैं, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गयी हैं. बिशुनपुर प्रखंड की 50 आदिवासी महिलाओं ने दो साल पहले लेमन ग्रास की खेती शुरू की थी.

फिलहाल में यहां बेती, नवागढ़ व सेरका गांव में करीब 28 एकड़ भूमि पर इसकी खेती की जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के वैज्ञानिक डॉ संजय पांडेय ने कहा कि इस खेती से न महिलाओं की तकदीर बदल रही है, बल्कि बिशुनपुर प्रखंड लेमन ग्रास से तेल बनानेवाला प्रखंड बन गया है. डॉ पांडेय ने बताया कि पूरे बिशुनपुर प्रखंड में 60 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती का लक्ष्य है, जिसकी तैयारी चल रही है.

पीएम की प्रशंसा से उत्साहित नवागढ़ गांव की महिला किसान देवंती देवी, सुशांति देवी व सुमित्रा देवी ने बताया कि वर्ष 2019 में लेमन ग्रास से तेल निकालने का काम शुरू हुआ. इसे विकास भारती ने खरीदा. संस्था के जरिये अब ये लोग दूसरे राज्यों में भी तेल भेज रही हैं.

बेहद लाभदायक है इसकी खेती

लेमन ग्रास औषधीय पौधा है, जो चार माह में तैयार होता है. इसका इस्तेमाल मेडिसिन, कॉस्मेटिक व डिटरजेंट में होता है. इसका तेल 1800 से 2000 रुपये प्रति किलो बिकता है. एक एकड़ में लेमन ग्रास लगाने पर 24 हजार रुपये खर्च आता है. तैयार होने पर इसकी कीमत 90 हजार रुपये हो जाती है. एक एकड़ से 60-65 हजार रुपये की आमदनी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें