15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों के पक्ष में खड़े रहते थे पोप फ्रांसिस : विधायक

गरीबों के पक्ष में खड़े रहते थे पोप फ्रांसिस : विधायक

गुमला. विधायक भूषण तिर्की ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. वे रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें पोप थे. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर में लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे. वह गरीबों व वंचितों की लगन से सेवा करने वाले एक सच्चे प्रभु के पुत्र थे. पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे दुख हुआ है. क्योंकि पोप एक ऐसे शख्स थे, जो गरीबों, कमजोरों के पक्ष में मजबूती से खड़े रहते थे. मेरा दिल दुनिया भर के उन लाखों ईसाईयों के लिए दुखी है, जो उनसे प्यार करते हैं. विधायक ने कहा कि पोप का जो संदेश गुमला धर्मप्रांत को मिलता रहा है. उनके संदेशों व कार्यों को गुमला में बखूबी किया गया है. पोप फ्रांसिस का निधन सिर्फ इसाई समाज नहीं, बल्कि हर समाज व समुदाय के लिए क्षति है. पोप फ्रांसिस को लंबे समय तक याद किया जायेगा. खासकर समाज व लोगों के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

विश्व में शांति के दूत थे पोप फ्रांसिस : सचिव

गुमला. सर्वधर्म सद्भावना मंच गुमला ने मंगलवार को सिसई रोड स्थित इनसाइन स्टूडियो के समीप शोक सभा का आयोजन कर पोप फ्रांसिस के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सद्भावना मंच के सचिव रंजीत सिंह सरदार ने कहा है कि पोप फ्रांसिस विश्व में शांति के दूत थे. वे सभी जाति व धर्म के बारे में सोचते थे. मानवता को धर्म से ऊपर रख कर वे कार्य करते थे. उन्होंने समाज व देश के लिए जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. आज हम सभी को उनके पद पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. मौके पर फादर ख्रीस्टोफर, एनएमपी श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अजीत कुजूर, प्रोफेसर बीएन पांडे, एके केशरी, राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, मो खालिद शाह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel