16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात उग्रवादी रामदेव के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बिशुनपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है

: बिशुनपुर पुलिस ने फरार आरोपियों के घर चिपकाया इश्तिहार 17 गुम 17 में रामदेव के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस प्रतिनिधि, बिशुनपुर बिशुनपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. झांगुर गुट के सुप्रीमो सह कुख्यात उग्रवादी रामदेव उरांव व उसकी टीम के सदस्यों के खिलाफ बिशुनपुर थाना में कांड संख्या 03/25 दर्ज सहित अन्य कांड दर्ज है. प्राथमिक अभियुक्त रामदेव उरांव, रमनु उर्फ रमन उरांव, सुभाष उरांव, प्रसाद उरांव व अजय खड़िया के खिलाफ धारा 190/191 एवं अन्य धारा सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. बिशुनपुर पुलिस ने इन आरोपियों के घर पर रविवार को न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया और उन्हें निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित होने की अपील की गयी है. अगर ये लोग सरेंडर नहीं करते हैं तो आगे की कार्रवाई होगी. थानेदार अर्जुन यादव ने बताया कि आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में एएसआइ शैलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के घर देवरागानी पहुंचकर विधिवत ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने आरोपियों से निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित होने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर न्यायालय के दिशा निर्देश उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel