भरनो. एनएच-23 जुरा नगड़ी के पास पिकअप वैन और वैगनआर कार में भिड़ंत हो गयी. इसमें कार में सवार सिसई निवासी विजय साहू (50) घायल हो गये. घटना के बाद घायल को सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लायी है.
दो अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
सिसई. सिसई पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया. इसमें पहली गिरफ्तारी महिला के आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में रांची पुंदाग थाना क्षेत्र के समसुल नगर निवासी अब्दुल गफ्फार उर्फ बबलू अंसारी (40) को उसके घर से पुलिस ने पूछताछ के लिए लायी थी. पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार करने पर उस जेल भेज दिया गया. मंगलवार को साहू मोटर्स के समीप हुई दुर्घटना को लेकर कार चालक ओड़िशा के सिकाजोर निवासी मोहम्मद आजाद (55) को हिरासत में लिया गया. दुर्घटना में बिशनपुर निवासी कुशल तुरी की मौत हो गयी थी. परिजनों ने दुर्घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो घायल
भरनो. एनएच-23 बोडो मोड़ के पास दोपहर तीन बजे एक बाइक व स्कूटी में भिड़ंत हो गयी. इससे बाइक सवार लापुंग के नेहालू गांव निवासी सुकरा उरांव (35) व स्कूटी सवार ओरमांझी निवासी राहुल महतो (32) घायल हो गये. दोनों काफी देर तक तड़पते रहे. फिर स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर किया गया है. परंतु दोनों के परिजनों को अब तक सूचना नहीं मिली है. इसलिए दोनों भरनो अस्पताल में पड़े हैं. इधर, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व स्कूटी को जब्त कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है