सिसई. थाना रोड में प्रकाश ज्वेलर्स के मालिक श्रीनाथ सोनी बैग को रख कर शटर खोलने के दौरान उचक्कों ने बैग लेकर बाइक से फरार हो गये. उचक्कों तीन बाइक से आये थे. दुकानदार व पुलिस उचक्कों का दाड़हा तक पीछा किया, लेकिन वे चकमा देकर फरार हो गये. घटना शुक्रवार के दिन के 12 बजे की है. बताया जाता है कि शुक्रवार की करीब 12 बजे थाना रोड प्रकाश ज्वेलर्स के दुकान मालिक श्रीनाथ सोनी प्रतिदिन की तरह एक बैग मे नगद समेत ज्वेलर्स लेकर आये और बगल की दुकान की कुर्सी पर बैग को रख कर शटर को खोल रहा था. इस दौरान दो उच्चके आये और एक बगल के स्पोर्ट्स दुकान में सामान खरीदने के बहाने से घुसे, जिसे स्पोर्ट्स दुकानदार उसी पर व्यस्त हो गया. इधर रेकी कर रहे उचक्के कुर्सी में रखे बैग को लेकर जैसे निकला. इस दौरान तीन बाइक आयी व एक बाइक पर बैग लिए उच्चके लेकर फरार हो गया. इसके बाद सिसई पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस व ग्रामीण पीछा करते हुए डाड़हा गांव तक गये. लेकिन फोरलेन का फायदा उठाते हुए उच्चके चकमा देकर फरार हो गये. इस संबंध में प्रकाश ज्वेलर्स के मालिक श्रीनाथ ने सिसई थाना में शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि पांच सितंबर के करीब 12 बजे सिसई थाना रोड स्थित अपना व्यावसायिक प्रतिष्ठान में खोलने के लिए आया था, तभी एक काला रंग का बैग जो अपने साथ लाया था. वह बगल में नीचे कुर्सी पर रख कर अपनी दुकान का ताला खोल रहा था. इस क्रम में एक अंजान व्यक्ति वहां आया और मौका देखकर कुर्सी पर रखा मेरा बैग को लेकर भागने लगे तथा अपने एक अन्य साथी को मेरी दुकान के बगल में ही रोड पर बाइक के साथ खड़ा था. उसे बाइक पर बैठा कर दोनों सिसई मेन रोड की ओर भाग गया. बैग में सोने के तीन जोड़े कान का टॉप्स, जिसका कीमत 70 हजार व 1400 नगद तिजोरी व बाइक की चाबी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

