कामडारा. प्रखंड की सरिता पंचायत के हांजड़ा गांव में एक सोलर युक्त जलमीनार बीते पांच वर्ष पूर्व बनायी गयी है, जो पिछले दो माह से खराब है. इससे ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत हो रही है. ग्रामीण आधा किमी दूर अंबाटोली से चिलचिलाती धूप में जाकर पेयजल ला रहे हैं. गांव में लगभग 80 घर स्थित हैं, जिसकी कुल आबादी 300 के आसपास है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को भी बताया गया है. लेकिन अब तक दुरुस्त नहीं हो पाया है. गांव की पूर्व जल सहिया के एक रिश्तेदार कमल सुरीन ने बताया कि उक्त सोलर युक्त जलमीनार की अवधि पांच वर्ष पूरी हो गयी है. इसलिए अब उसकी मरम्मत को लेकर संबंधित संवेदक भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने एक मिस्त्री से खराब पड़े उक्त जलमीनार को दुरुस्त करने के लिए कहा गया. परंतु उसने इसके एवज में छह हजार रुपये की मांग रखी, जिसे देख ग्रामीण पीछे हट गये. इधर, मंगलवार को गांव हांजड़ा के पेयजल की समस्या को लेकर पेयजल शिकायत कंट्रोल रूम के रोहित सिंह से बातचीत की गयी, तो उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गयी हैं. बीडीओ साहब को इस बारे अवगत करा दिया जायेगा. जल्द पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

