बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल के प्रांगण में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के प्रखंड संसाधन केंद्र बिशुनपुर द्वारा प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता हुई. जिसमें अंडर-17 व अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल कैरम एवं युगल कैरम का आयोजन किया गया. बिशुनपुर प्रखंड में संचालित विभिन्न विद्यालयों के 9 से 12 कक्षा में पढ़ने वाले तमाम छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें अंडर 17 बालिका वर्ग सिंगल कैरम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा मनीता कुमारी एवं डबल कैरम में कस्तूरबा की खुशबू कुमारी व नेहा कुमारी विजेता घोषित की गयी. बालक वर्ग अंडर 17 में प्लस टू हाई स्कूल बिशुनपुर के छात्र सिंगल कैरम में आकाश उरांव व डबल चारों में आकाश उरांव एवं सुकरा उरांव ने बाजी मारी. अंडर 19 बालिका वर्ग सिंगल कैरम में कस्तूरबा विद्यालय की सुशीता कुमारी डबल कैरम में रितिका कुमारी एवं राधा कुमारी द्वारा जीत हासिल की. मौके पर बीपीओ नीरज कुमार सिन्हा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी विजयी हुए हैं, उन्हें अब जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. इसलिए आपलोग ईमानदारी से और मेहनत करें, ताकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बिशुनपुर का नाम रोशन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है