घाघरा. गुमला जिले के घाघरा थाना स्थित तेंदार गांव निवासी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेंदार के पारा शिक्षक रामविलास उरांव ने शराब के नशे में शुक्रवार की शाम लाठी से पीट-पीट कर अपनी पत्नी सूरजमुनी देवी (38) की हत्या कर दी. दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद पारा शिक्षक हैवान बन गया. जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक घटना के दिन अपने घर में शराब के नशे में आया. इसी बीच उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद पास में रखे लाठी से रामविलास ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे घाघरा सीएचसी लाया. जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतका के पिता बिंदेश्वर उरांव ने बताया कि उसका दामाद रामविलास उरांव व उसकी बेटी के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गयी थी. विवाद बढ़ने पर रामविलास ने नशे की हालत में आपा खो दिया और लाठी से पीट कर पत्नी का ेगंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. सूरजमुनी देवी की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को लेकर गांव ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रास्ते से शव को बरामद कर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को गुमला अस्पताल भेजा. घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार ने कहा कि अभियुक्त रामविलास को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है