10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर व ट्रक की टक्कर में एक की मौत

ट्रेलर व ट्रक की टक्कर में एक की मौत

गुमला. घाघरा थाना के टोटांबी के समीप ब्रेक डाउन होकर खड़े ट्रेलर को (ओडी-14एच-2757: ट्रक द्वारा गुरुवार की रात पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. ट्रक में लोहे का पाइप लदा था. ट्रेलर को टक्कर मारने से टेलर में सवार उप चालक औरंगाबाद मदनपुर थाना के माधो खाप गांव निवासी विक्की कुमार (23) घायल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. जानकारी मृतक के भाई कुंदन कुमार ने देते हुए बताया कि मेरे मृतक भाई का प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया था. लेकिन परिजन व कोई सहयोगी नहीं होने के कारण उसकी मौत शुक्रवार की दोपहर तीन बजे सदर अस्पताल में हो गयी. देर शाम पांच बजे परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां एएसआइ अरविंद कुमार ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई ने बताया कि उक्त ट्रक में लोहे का पाइप लदा था, जो राउरकेला से लोड कर उसे पटना लेकर जा रहा था.

सड़क हादसे में चार लोग घायल, इलाजरत

चैनपुर. थाना क्षेत्र के डहुडड़गांव स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास शुक्रवार की दोपहर 12 बजे दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में कुटमा गांव निवासी बुधराम असुर (44), अवधेश बाड़ा (20) व शनियारो कुमारी (12) शामिल हैं. वहीं दूसरी बाइक चालक घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए टेंपो की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन लोग एक बाइक से कुरूमगढ़ से आ रहे थे. वहीं अज्ञात युवक बाइक से चैनपुर जा रहा था. इस दौरान डहुडड़गांव के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel