चैनपुर. रामपुर पंचायत भवन के समीप सड़क हादसे में इल्जिनियुस खलखो (80) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी चैनपुर भेज दिया, जहां चिकित्सक डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. यह जानकारी के अनुसार इल्जिनियुस खलखो रामपुर महुआटोली से पैदल अपने घर जाने के क्रम में डुमरी से आ रही महिंद्रा बोलेरो (जेएच-01 एबी-6649) ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बोलेरो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गया. बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद इल्जिनियुस खलखो की पत्नी व अन्य परिजन घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. फरार चालक की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
छह दिन से युवक लापता, सनहा दर्ज
गुमला. शहर के बड़ाइक मोहल्ला निवासी विजय रजक ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर अपने 22 वर्षीय पुत्र आकाश रजक की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. सन्हा में कहा है कि बीते 15 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे मेरा बेटा आकाश रजक अपनी दांत की जांच कराने के लिए तीन हजार रुपये लिया. साथ ही कहा कि मैं अपना दांत दिखा कर आ रहा हूं. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने गुमला पुलिस से अपने बेटे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

