गुमला. चैनपुर थाना के बांसटोली पतराटांड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरदरी थाना क्षेत्र के खैरीपाठ गांव निवासी शनिचरवा असुर (59) घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन भरत असुर ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा उसे धक्का मार दिया. नेतरहाट महुआडांड़ रोड में पैदल सड़क पार कर रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार कर फरार हो गया. चैनपुर पुलिस सीएचसी पहुंच कर शव कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला रविवार को भेज दिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
नौकरी दिलाने के नाम पर 1.60 लाख की ठगी
गुमला. नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से एक लाख, 60 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी करमटोली सरहुल नगर निवासी बेला किंडो ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने के मामला में गुमला थाना में आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि मेरे साथ मेरे अगल-बगल के पांच लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर चैनपुर हराटोली निवासी चंद्रदीप तुर्री ने ठगी की है, जिसमें बेला किंडो से 70 हजार, प्रतिमा किंडो से 20 हजार, राधा देवी से 10 हजार, सरस्वती देवी से 10 हजार, सुशीला उरांव से 20 हजार व सतीश कुमार भगत से 30 हजार रुपये ठगी की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि चंद्रदीप मेरे घर में किराये में रहता था और अपने को कृषि विभाग का कर्मचारी बताता था. उसने हमलोगों को बताया कि अनुबंध की बहाली निकली है. आपलोगों को कुछ पैसा देना होगा और आपलोगों को रोजगार मिल जायेगा. इसके बाद हमलोग उसके झांसे में आकर पैसा दे दिये. इसके बाद से आरोपी टालमटोल करने लगा. उन्होंने मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

