31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आगे का लक्ष्य पर फोकस करें विद्यार्थी : एमडी

संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन

गुमला. संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ बोर्ड में वर्ग 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्रेस क्लब गुमला के महासचिव दुर्जय पासवान, प्रोफेसर हरिकिशोर शाही, पूर्व सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, भाजपा के महासचिव यशवंत सिंह, बैंक के मैनेजर मनीष केशरी ने संयुक्त रूप से छात्रों को मोमेंटो, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया. मौके पर महासचिव ने कहा है कि आपलोगों ने मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन के बूते सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ ली है. मैट्रिक पास करने के बाद अब आपको लक्ष्य निर्धारित व विषयों का चयन कर आगे की पढ़ाई करनी है. कहा कि आगे बढ़ना है, तो मेहनत करनी होगी. क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. अगर आप बिना लक्ष्य के पढ़ाई करेंगे, तो आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते है. प्रोफेसर हरिकिशोर शाही ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन की पहली सीढ़ी मैट्रिक की परीक्षा होती है, जिसे आपने सफलतापूर्वक हासिल कर ली है. लेकिन बिना मेहनत के किसी सफलता को प्राप्त नहीं किया जा सकता है. आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर पढ़ाई करें, निश्चित आप सफल होंगे. स्कूल के एमडी संजय गुप्ता ने कहा है कि आप सभी छात्र पहली सीढ़ी चढ़ ली हैं, अब आगे का लक्ष्य पर फोकस करें. भोला चौधरी ने कहा है कि समय का निर्धारण कर आप आगे बढ़ें. यशवंत सिंह ने कहा है कि मुझे खुशी हो रही है कि स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. आप आगे और बेहतर करें. इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक संजय कुमार गुप्ता, एचएम राजेंद्र प्रसाद लाल समेत अन्य शिक्षकों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के टॉपरों को अतिथियों ने पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर यशवंत सिंह, भोला चौधरी, मनीष केशरी, रीता कुमारी, गायत्री गुप्ता, सिमरन गुप्ता, पूनम प्रसाद, अमृता श्रीवास्तव, अनु कुमारी, शोभा तिर्की, विनिता गुप्ता, उषा रानी, निहारिका सिंह, पायल साहू, कविता कुमारी, अंजू कुमारी, सीमा शर्मा, कंचन एक्का, कीर्ति साहू, जय किशोर कुमार, विपुल कुमार केसरी, कृष्णा नंदन कुमार, विकास सिंह, राजेश खत्री, रोहित राज मौजूद थे.

डीएवी स्कूल के टॉपर छात्र हुए सम्मानित

गुमला. सीबीएसइ 10वीं व 12वीं विज्ञान, कला व वाणिज्य तीनों संकायों की परीक्षाओं में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड कायम किया. इसको लेकर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एचएम रमाकांत साहू ने कहा कि हमने जो सपना देखा है, उसे हमारे विद्यार्थी तथा शिक्षक पूर्ण रह कर रहे हैं. कक्षा दशम में साकेत कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर होने का गर्व प्राप्त किया. वहीं कक्षा बारहवीं में कला में अंजली कुमारी 98.6 प्रतिशत, वाणिज्य में प्रणव कुमार 96 प्रतिशत, डॉली कुमारी 96 प्रतिशत तथा विज्ञान में माही सिन्हा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं. इसका श्रेय विद्यार्थियों के परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है. कक्षा दशम में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा एकादश में विद्यालय में नामांकन लिया है, उन्हें वंदना स्थल पर सम्मानित किया गया. इनमें साकेत कुमार, जाह्नवी लाल, शिवम कुमार मेहता, आयुष गुप्ता, अंशुमन राज, सूरज कुमार गुप्ता, शौर्य कुमार प्रसाद, नमन सोनी, शाकंभरी शर्मा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel